नयी दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में करण जौहर, रजनीकांत, अनुपम खेर, बोनी कपूर, अनिल कपूर, शाहिद कपूर और कंगना रनौत जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।
‘फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर, विवके ऑबरोय, मधुर भंडारकर भी राष्टपति भवन पहुंचे। समारोह में शिरकत करने के लिए रवाना होने से पहले कंगना ने मोदी को भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।
मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले विवेक ओबेरॉय भी समारोह में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने तक के सफर में उन्हें तीसरी बार शपथ ग्रहण करता देख रहा हूं।
दोनों बैठकों के आयोजकों में से एक निर्माता महावीर जैन ने बताया था कि निर्देशक राजकुमार हिरानी, आनंद एल राय, सुशांत सिंह राजपूत, दिव्या खोसला कुमार, काजल अग्रवाल, मंगेश हडावले और अभिषेक कपूर को भी आमंत्रित किया गया था। पिछले साल प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल से दो बार मुलाकात की थी और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की थी।