नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2.30 बजे लोधी रोड स्थित श्मशान पर होगा। आखिरी दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर 10 राजा जी मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आम लोग कर सकेंगे पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम निधन हो गया। 84 वर्षीय प्रणब मुखर्जी दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती थे। इसी महीने उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी।
अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उन्हें कोरोना वायरस भी डिटेक्ट हुआ था। उनके फेफड़े में इंफेक्शन भी बढ़ गया था, जिस कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वह डीप कोमा में थे।