नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के बीच रिटायर होने जा रहे सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। इससे इनकी सबसे बड़ी चिंता दूर हो गई है। पेंशन शुरू करवाने के लिए अब रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों को सरकारी ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने होंगे और कोविड-19 महामारी के दौरान रिटायर होने वाले केंद्रीय कर्मचारी को नियमित पेंशन भुगतान आदेश (PPO) जारी होने एवँ अन्य औपचारिकताएं पूरी होने तक अस्थाई पेंशन मिल सकेगी।
केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के महामारी और लॉकडाउन’ को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि नियमित पेंशन भुगतान आदेश (PPO) जारी होने और अन्य औपचारिकताएं पूरी होने तक अस्थाई पेंशन राशि मिलेगी। सरकारी कर्मचारियों को मुख्य कार्यालय में पेंशन फार्म जमा करने में कठिनाई हो सकती है या हो सकता वे सर्विस बुक’ के साथ दावा फार्म भौतिक रूप से संबंधित वेतन और लेखा (Pay & Account) कार्यालय में जमा करवा पाने की स्थिति न हो। खासकर दोनों कार्यालय अगर अलग-अलग शहरों में स्थित हैं, तो यह समस्या और बढ़ जाती है।