चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में जंगली मशरूम खाने से एक नेपाली मजदूर की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को नेपाली मजदूर को अस्पताल लाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मशरूम खाने वाले दूसरे नेपाली को बचा लिया गया।
पाटी के गरसाड़ी क्षेत्र में काम करने वाले दो नेपाली मजदूरों ने रविवार रात को जंगली मशरूम खाया था। तबीयत बिगड़ने पर एक मजदूर को रविवार रात अस्पताल लाया गया। हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आभाष सिंह ने बताया कि बुजुर्ग नेपाली प्रेम लाल (74) को सोमवार सुबह 11 बजे अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया।
उसका रक्तचाप भी काफी कम था और साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दूसरे नेपाली जय बहादुर (56) की तबीयत में सुधार होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।