देहरादून। उत्तराखंड में हर दिन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2831 पहुंच गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में चार, नैनीताल में दो और ऊधमिसंह नगर में दो मामले सामने आए हैं। बता दें कि अब तक प्रदेश में 2111 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 659 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 39 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
होम क्वारंटीन सब्जी विक्रेता की संदिध हालात में मौत
यूपी हरदोई से देहरादून आकर घर में होम क्वारंटीन सब्जी विक्रेता की सोमवार को संदिध हालात में मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी जान गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।
नेहरू कॉलोनी पुलिस को सोमवार सुबह 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रिस्पना नगर में शोभित (26) पुत्र राजबहादुर निवासी गोरा डांडा सिनोहरी, जिला हरदोई अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला है।
थानाध्यक्ष दिलबर नेगी ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि शोभित 23 जून को अपने घर हरदोई से आया था, तब से वह घर में क्वारंटीन था। आसपास के लोगों न बताया कि सब्जी विक्रेता ने रात में शराब का सेवन किया था। रात में उसे पेट मे दर्द की शिकायत हुई थी। परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ हो पाएगी।
ये है देहरादून में कंटेनमेंट जोन की स्थिति
मौजूदा समय में हैं 24 कंटेनमेंट जोन
मौजूदा समय में जिले में 24 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें देहरादून में 15, ऋषिकेश में 5, डोईवाला और विकासनगर में दो-दो कंटेनमेंट जोन हैं।
देहरादून के कंटेनमेंट जोन
प्रेम बत्ता गली संतोवाली घाटी, बसंत विहार फेज-2 ट्रांसफार्मर वाली गली, बलजीत सिंह सरदार वाली गली खुड़बुड़ा, हर श्री नाथ गली खुड़बुड़ा, नवीन मंडी निरंजनपुर, जॉन ढाबा कैंट रोड मोथरोवाला, विवेक विहार क्लमेंटटाउन, सांई लोक लेन-2 बसंत विहार, स्माइली बुक डिपो वाली गली, राम विहार बल्लूपुर, पूर्वी पटेल नगर, चमनपुरी, 16 मोहिनी रोड डालनवाला, गोविंदगढ़, 202 ईदगाह चकराता रोड।
ऋषिकेश के कंटेनमेंट जोन
रेलवे रोड, विलेज गढ़ी मयचक, गली नं. 4 भागीरथी पुरम चोपड़ा फार्म श्यामपुर, विलेज खंड, मुख्य सब्जी मंडी।
डोईवाला के कंटेनमेंट जोन
जौलीग्रांट देहरादून वार्ड-5 बिचली जौली सोलंकी मोहल्ला, वार्ड-15 तेलीवाला
विकासनगर के कंटेनमेंट जोन
हड्डोवाला अशोक आश्रम, ग्राम सभा पसौली मौजा।