देहरादून। देहरादून के आशारोड़ी के निकट एक करोड़ की मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। उसमें बैठक चालक और अन्य एक व्यक्ति ने किसी तरह अपनी जान बचाई। दरअसल, गुरुवार को एक मर्सिडीज कार सर्विस के लिए चंद्रमणि चौक स्थित शोरूम में लाई गई थी। सर्विस के बाद कार की टेस्टिंग लेने के लिए मैकेनिक और शोरूम का कर्मचारी निकला।
जैसे ही कार आशा रोड़ी के निकट आरटीओ चेक पोस्ट के सामने पहुंची कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार मैकेनिक और कंपनी का प्रतिनिधि किसी तरह कार से निकलकर बाहर निकले। देखते देखते पूरी कार धू धू कर जलने लगी। आग की घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार पर लगी आग बुझाई।