देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक 23 नये कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ सामने आ चुके थे। जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या कुल 1560 हो चुकी है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पॉजिटिव पाये गए मरीज़ों में से अब तक 808 संक्रमित लोग उपचार कराकर इस भीषण महामारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि 730 लोग अब भी इस गंभीर रोग से जूझते हुए उपचाररत हैं।
वहीं उत्तराखंड में अबतक 15 लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जानें गंवा चुके हैं। वहीं प्रदेश में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार, स्थानीय प्रशासन एवँ स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तरह से प्रयासरत हैं।
देखिए बुधवार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर जारी रिपोर्ट:
