देहरादून। जनपद देहरादून के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रही मोदी किचन का क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली एवं मंडल अध्यक्ष धर्मपाल ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली ने सभी की बढ़-चढ़कर सेवा करने के लिए हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भविष्य में भी यह सेवा ऐसे ही चलती रहनी चाहिए। वहीं ठाकुर रवि राज और एवं विजय कुमार के द्वारा चलाई जा रही मोदी किचन से रोजाना 200 से 300 लोगों का प्रतिदिन खाने की व्यवस्था की जा रही है।

कच्चे राशन की व्यवस्था पिछले 15 दिनों से जारी है और कई जरूरतमंदों को कच्चा राशन भी पहुंचाया गया है। रोजाना 10 से 20 किट राशन की अलग-अलग क्षेत्रों में भी मुहैया कराई जा रही है। इस अवसर पर ऋषि वालिया, संदीप गुप्ता, दीपक, अमित चौधरी, एवं गुड्डू आदि मौजूद रहे।