देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देर रात को मौसम बदला और हल्की बारिश हुई। वहीं, प्रदेश के कुछ पहाड़ी इलाकों में आज ओले गिरने और बिजली चमकने का अनुमान है। कुछ मैदानी क्षेत्रों में तेज आंधी भी चल सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जगह ओले गिर सकते हैं।
इसके अलावा कई इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने का भी अनुमान है। वहीं दूसरी ओर कई मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की चेतावनी भी दी है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश में इस तरह का मौसम बना रह सकता है। राजधानी दून समेत आसपास के ज्यादातर इलाकों में भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही तेज रफ्तार आंधी चल सकती है।