नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने ईद-उल-फित्र की देशवासियों को शुभकामनायें देते हुये इस पर्व के मौके पर देश में अमन चैन की दुआ की है।
मायावती ने ट्विटर पर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईद-उल-फित्र के मुबारक मौके पर समस्त देशवासियों, खासकर मुस्लिम समाज के करोड़ों भाईयों-बहनों को दिली मुबारकबाद व अनेकों शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि खुशियों के इस त्योहार में जरूर चार चाँद लग जायेंगे जब लोग पड़ोसियों का मुँह मीठा करके उन्हें मीठी बात करने पर राजी करेंगे। इसी में देश की खुशी निहित है।