देहरादून। कल रविवार दिनांक 16/1/2022 को प्रातः 11 बजे से 5:30 बजे तक ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी कुम्हार मंडी, निकट यमुना कॉलोनी के द्वारा ई-श्रम कार्ड बनाये जाने हेतु एक कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अभिनव कपूर ने कहा कि ई-श्रम कार्ड बनाना आम आदमी का अधिकार है, जिसे बनाने के लिए आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक होना चाहिए व आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व बैंक पास बुक आदि दस्तावेज होने जरूरी है।
उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं एवँ जनहित के लिए जारी की गई सरकार किस विशेष योजना के हिस्सेदार बनें।