क्यों लगते हो अजनबी से,
जबकि तुम मेरे अपने हो।
क्यों नज़र आते हो दूर , जबकि
पास मेरे रहते हो।
तुम्हें चाहा बड़ी शिद्दत से,
लेकिन तुम्हारी चाहत पाने को तरसते रहे,
तुम मेरे अपने बन तो गए
पर क्यों अजनबी से लगते हो?

Welcome to RadhikaSpeaks.com
क्यों लगते हो अजनबी से,
जबकि तुम मेरे अपने हो।
क्यों नज़र आते हो दूर , जबकि
पास मेरे रहते हो।
तुम्हें चाहा बड़ी शिद्दत से,
लेकिन तुम्हारी चाहत पाने को तरसते रहे,
तुम मेरे अपने बन तो गए
पर क्यों अजनबी से लगते हो?