देहरादून। ऋषिकेश में मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत चमेली मल्ली गांव के पास एक सेंटरो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना में वाहन चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान कमल सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी चमेली मल्ली गांव मुनिकीरेती के रूप में हुई है।
मंगलवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे गूलर पुलिस चौकी को सूचना मिली की चमेली मल्ली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खाई से चालक को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल चालक को 108 आपातकालीन सेवा से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष आरके सकलानी ने बताया कि गूलर चौकी से 12 किमी बॉसकटाल रोड पर चमेली मल्ली गांव का कमल सिंह अपनी कार नंबर डीएल3-सीएडी-8341 से ऋषिकेश आ रहे थे। अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें चालक के सिर पर गंभीर चोटें आई जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद से चमेली मल्ली गांव में कोहराम मचा हुआ है।