मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। हाल में एक इवेंट में ये दोनों पहुंचे थे जहां रणबीर कपूर से सोशल मीडिया के बारे में सवाल पूछे गए। रणबीर से पूछा गया कि वह किन सिलेब्रिटीज को चुपचाप इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं?
इस बात के जवाब में रणबीर ने अपनी दो एक्स गर्लफ्रेंड्स के नाम भी बताए। रणबीर ने बताया कि वह दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को चुपचाप सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। केवल इतना ही नहीं रणबीर ने इस लिस्ट में आलिया और रणवीर सिंह का भी नाम जोड़ दिया। वैसे यह बात कटरीना कैफ एक चैट शो में भी बता चुकी हैं कि रणबीर कपूर का इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट अकाउंट है जिससे वह लोगों पर नजर रखते हैं।
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया इस समय अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि यह फिल्म दिसंबर या अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।