जब तक तुम मेरे साथ हो मुझे मारने वाला पैदा नहीं हुआ मामा… ‘बाहुबली’ का ये डायलॉग फीका पड़ गया हैं क्योंकि ‘बाहुबली’ को थप्पड पड़ गया है वो भी किसी और से नहीं बल्कि प्रभास की फैंन ने ही उन्हें थप्पड जड़ दिया…. अब आप सोच रहें होंगे की हम गलत बोल रहे हैं ऐसा कैसे हो सकता है- लेकिन हम आपको एकदम सहीं खबर दे रहे हैं।
जी हां प्रभास अपनी फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग से जब वापस लौट रहे थे तो एयरपोर्ट पर मौजूद प्रभास के फैंस उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दिए इसी बीच उनकी एक महिला फैन उनके साथ तस्वीर क्लिक करा रही थी। लेकिन उसे वाकई भरोसा नहीं हो रहा था कि प्रभास उनके सामने हैं…. उनको सच में पास देखने पर भरोसा करने के लिए महिला फैन ने प्रभास को गाल पर छूआ लेकिन वो छूना थोड़ा तेज हो गया और जम गया प्रभास के गाल पर थप्पड़ की तरह।
फैन का ऐसा रिएक्शन देखकर प्रभास को कुछ समझ नहीं आता। वे मुस्कुराते हुए अपने गाल पर हाथ लगाते हैं और दूसरे फैन के साथ फोटो खिंचवाने लगते हैं। प्रभास का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।