उदास निगाहें पथरा गयी
उस माँ की,
जिसकी मासूम और नाबालिग बेटी की
अस्मत पे हाथ डाला था जिस आदमी ने ,
उसको क्लीन चिट दे दी गयी
सरकार की तरफ से ।
अब कोई उम्मीद नहीं न्याय की ,
घुट घुट कर जियेंगी माँ बेटी
जिंदगी भर,
दिल पर रखे पहाड़ सा ये बोझ।
Welcome to RadhikaSpeaks.com
उदास निगाहें पथरा गयी
उस माँ की,
जिसकी मासूम और नाबालिग बेटी की
अस्मत पे हाथ डाला था जिस आदमी ने ,
उसको क्लीन चिट दे दी गयी
सरकार की तरफ से ।
अब कोई उम्मीद नहीं न्याय की ,
घुट घुट कर जियेंगी माँ बेटी
जिंदगी भर,
दिल पर रखे पहाड़ सा ये बोझ।