मेरी खुली आँखों का ख्वाब,
मेरी नींद, मेरा चैन हो तुम.
मेरी साँसों की महक ,
मेरे दिल की धड़कन,
मेरे जीने का मकसद हो तुम.
मेरे जीवन की खुशियाँ तुम्हीं से,
मेरे जीने का सहारा हो तुम.
मेरी लाडली जनमदिवस की शुभकामनाएँ,
ईश्वर दे तुम्हें मान सम्मान ,
बाधाएँ करे दूर,
और दे खुशियाँ जमाने भर की
तुम्हारी माँ
.