मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। कुछ दिनों पहले ही अभिनेता के निजी ड्राइवर सहित दो और स्टाफ मेंबर्स के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट कथित तौर पर पॉजिटिव आने की बात कही जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक, जॉर्डी पटेल की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इससे पहले सलमान खान और उनके परिवार ने कोविड टेस्ट भी कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सलमान के आइसोलेशन की खबर भी सामने आई थी, लेकिन वो रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ की शूटिंग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योग मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग शुरू की है। जिसके शूट से वक्त निकालकर वह बिग बॉस 14 की शूटिंग कर रहे हैं।