अहसास Poems 09/11/201714/01/2018Radha GLeave a Comment on अहसास जिंदगी में कभी कोई युद्ध नहीं किया फिर भी ना जाने क्यूँ हारा हुआ अहसास होता है, कुछ पाने के लिए हमेशा खोया ही है पर ना जाने क्यूँ कभी पाया ही नहीं अहसास होता है, ए जिंदगी बता दे तेरे और इरादे क्या है, क्यूँ तुझे खोने सा अहसास होता है.